अमृतसर।
फगवाड़ा स्थित गुरुद्वारा सुखचैनंआना साहिब के मैनेजर व कार सेवा वाले बाबा के एक सेवादार ने किया घोटाला
जांच एक बाद एसजीपीसी ने 27 क्विंटल गेहूं की राशि वसूली,20 हजार जुर्माना लगा कर की बदली
लॉकडाउन के दौरान तख्त श्री केशगढ़ साहिब के लंगर में लाखों की राशि के सब्जी व फलों के फर्जी बिलों का घोटाला का पर्दाफाश होने के बाद अब फगवाड़ा स्थित गुरुद्वारा सुखचैनंआना साहिब के मैनेजर व कार सेवा वाले बाबा के एक सेवादार द्वारा संगत से इकठी की गई 26 क्विंटल 82 किलोग्राम गेहूं खुर्द-बुर्द करने का पर्दाफाश हुए है।मैनेजर दिलबाग सिंह द्वारा कर सेवा वाले बाबा के एक सेवादार हरजीत सिंह ने गुरुद्वारा साहिबान के आसपास के गावों में जा कर संगत से गुरुद्वारा साहिब के लंगर के लिए गेहूं इकठी की।गेहूं गुरुद्वारा साहिब के लंगर में जमा न करवा कर उसे बेच दिया गया।
एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह के पास जब यह शिकायत पहुंची तो इन्होने मामले की जांच के लिए गुरुद्वारा -85 के इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी।जांच के बाद मैनेजर व सेवादार पर आरोप सही साबित हुए।डॉ रूप सिंह ने करवाई करते हुए मैनेजर को उक्त गेहूं की राशि जमा करवाने के आदेश दिए।मैनेजर व सेवादार ने उक्त गेहूं की राशि जमा करवाई।एसजीपीसी ने मैनेजर को 20 हजार का जुर्माना लगा कर उसकी बदली कर दी।मैनेजर पर ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने व गुरुद्वारा प्रबंधन को बदनाम करने एक आरोप लगाए गए।