कोठी की छत पर चल क्रिकेट मैच रहा था सट्टा, एक बुकी समेत 8 गिरफ्तार

जालंधर में बुधवार को पुलिस द्वारा क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 8 लोगों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि काला संघिया रोड स्थित बीटी कॉलोनी की एक कोठी की छत पर यह धंधा हो रहा था। सूचना पकर थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने मौके पर रेड कर यहां से 8 लोगों को रंगेहाथ धर-दबोचा। इनमें नगर निगम का सीवरमैन भी शामिल है। आरोपियों पर केस दर्ज करने के बाद इनसे पूछताछ जारी है।

थाना डिवीजन नंबर के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद एएसआई निर्मल सिंह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा बस्ती शेख पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें मुखबिरी मिली कि न्यू अशोक नगर में वायरलेस बॉक्स के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। ये सभी सट्टे के पैसे अपने पास रखकर हेराफेरी करते हैं। पुलिस ने तुरंत गैंबलिंग एक्ट और एपिडेमिक एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए छापामारी की। यहं 8 लोगों को गिरफ्तार करके मौके से 48000 रुपए की नकदी, 17 छोटे मोबाइल, 10 छोटे मोबाइल वाला वायरलेस सेट, एक लैपटॉप और 7 टच स्क्रीन वाले मोबाइल बरामद हुए है।