जहरीली शराब पीने से मरने वालों का मामला 30 जुलाई को सामने आया था। आज 7 अगस्त को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तरनतारन पहुंचे ।उन्होंने ऐलान किया कि जिन लोगों के परिजनों की मौत जहरीली शराब पीने के कारण हुई है उन्हें प्रति परिवार 5/5 लाख रुपए आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाएगी। तरनतारन में 92 परिवारों को बांटे जाने वाली राशि के लिए उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को 2 करोड 9200000 रुपए की राशि का चेक जारी कर दिया है। स्पष्ट कहा कि जहरीली शराब का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि यह मामला कतल से कम नहीं है।
बता दें कि जहरीली शराब से प्रदेश में हुई 113 लोगों की मौत के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस पर प्रहार कर रही थी। शायद इसी कारण मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को आज तरनतारन आने पर बाधय होना पड़ा है ।
यहां बता दे कि अभी तक शराब के 40 के करीब कारोबारी गिरफ्तार किया जा चुके हैं और कई पुलिसवालों को सस्पेंड किया जा चुका है। जालंधर डिवीजन के कमिश्नर राजकमल चौधरी ने मैजिस्ट्रेट जांच भी शुरू कर दी है। कुल मिलाकर जहरीली शराब से हुई मौतों के कारण सियासत गरमाई हुई है।