जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिए जांच के आदेश

पंजाब में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत के मामले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने  ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि पंजाब में जहरीली शराब पीने से राज्य के अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में 21 लोगों की मौत की खबर पर कार्रवाई कते हुए सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। कैप्टन अमरिंद सिंह ने ट्वीट कर लिखा, “मैंने अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में जहरीली शराब की मौतों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर, जालंधर डिवीजन जांच करेंगे और संबंधित एसएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे. जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.” ।

वहीं पुसिस के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पंजाब के अमृतसर, बटाला और तरण तारण जिलों में ये मौतें हुई हैं. ।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि मौत के पहले पांच मामले 29 जुलाई की रात अमृतसर के तरसिक्का के तांगड़ा और मुच्छल गांव से सामने आए।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।