पूर्व सेहत मंत्री प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जिस तरह डीजल पर वैट कम कर 8 रुपये से ज्यादा सस्ता किया है, पंजाब सरकार क्यों नहीं करती? पंजाब सरकार को भी झटपट पेट्रोल और डीजल पर जीएसटी कम कर देनी चाहिए। अगर कोरोना की बात करें तो दिल्ली में कोरोना पंजाब से भी ज्यादा भयानक है। अगर दिल्ली सरकार कर सकती है तो पंजाब सरकार क्यों नहीं नहीं। वैसे पंजाब सरकार जनता और कर्मचारियों को कोई राहत नहीं दे रही। अब और कुछ नहीं सूझा तो कर्मचारियों के मोबाइल भत्ते
को ही कम कर दिया। इससे पहले जब से यह सरकार आई है, हर कर्मचारी के गले में फंदा डाला है। 2400 रुपये प्रतिवर्ष उनके वेतन से काट दिए जाते हैं। सवाल यह है कि कर्मचारियों से क्यों काटते हो रहे हो। विधायक, मंत्रियों, पूर्व विधायकों-मंत्रियों के वेतन पेंशन से काटिए। सारा बोझ जनता पर ही
डाल दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री जरा यह देखें कि कोरोना और बंद दुकानों ने गरीब कर्मचारियों और छोटे दुकानदारों की क्या हालत कर दी है। इसलिए अब दिल्ली की तरह ही पेट्रोल-डीजल सस्ता करें चाहे।