पंजाब में अब विवाह समारोह में 50 लोग शामिल नहीं हो सकेंगे, नियम तोड़ने वालों पर होगी एफआईआर

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कहा है कि अब विवाह समारोह में 50 लोग भी शामिल नहीं हो सकेंगे । विवाह समारोह में शामिल होने वालों की संख्या 30 कर दी गई है। सरकार ने यह फैसला लगातार प्रदेश में बढ़ रही करोणा के मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर किसी समारोह में 30 से अधिक लोग शामिल होते हैं तो लोगों पर कार्रवाई के साथ-साथ उस पैलेस, रिसॉर्ट और होटल पर भी एक्शन लिया जाएगा। जिन्होंने 30 से अधिक लोगों को विवाह समारोह में शामिल होने की इजाजत दी है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें जांच करेंगे । अगर किसी रेस्टोरेंट होटल या रिजॉर्ट ने नियमों की अनदेखी  करने की कोशिश की तो उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।