देश में लगातार हो रहे कोरोणा के केसो की वृद्धि को लेकरमुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा वीरवार को आदेश जारी कर दिए हैं। पंजाब में घरेलू में आईसोलेशन का उल्लंघन करने वालों को अब भारी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। जो लोग होम आइसोलेट के नियमों को तोड़ेंगे और आइसोलेट नहीं होंगे उन्हें 5000 रुपए जुर्माना लगेगा।
इसके अलावा, सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स के उल्लंघन और एक जगह में निर्धारित से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी अब 10000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
.
सीएम ने आदेश दिया है कि जो घर में आसोलेशन की अवहेलना करेगा उसे 5000 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा। पंजाब में इस समय में 951 रोगी होम आईसोलेशन में हैं।
मुख्यमंत्री ने रेस्तरां और कमर्शियल संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 5000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की। सीएम ने राज्य में महामारी की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया है।